एकता ही जिस्म है और एकता ही जान है
हम सभी साँसें इसकी ये अपना हिन्दुस्तान है
अपना हिन्दुस्तान है ये अपना हिन्दुस्तान.....
एकता ने मिलके आज़ादी दिलाई है यहाँ
एकता ने मिलकर सब खुशियाँ मनाई हैं यहाँ
एकता के दम से अपने देश का सम्मान है
अपना हिन्दुस्तान है ये अपना हिन्दुस्तान.....
जीतना प्यारा ये वतन है उतनी प्यारी एकता
मिट न पायेगी किसी सूरत में हमारी एकता
एकता ही शान अपनी एकता ही आन है
अपना हिन्दुस्तान है ये अपना हिन्दुस्तान.....
अनगिनत मस्जिद यहाँ पर अनगिनत मंदिर यहाँ
कितने गुरूद्वारे यहाँ पर कितने गिरजाघर यहाँ
हैं बहुत से धर्म लेकिन एकता का मान है
अपना हिन्दुस्तान है ये अपना हिन्दुस्तान.....
यह गीत 'वन्देमातरम' नामक विडियो एल्बम में गुरप्रीत कौर द्वारा गाया गया है यह विडियो एल्बम father पॉल पल्लिपदान के सौजन्य से नवतरंग communications dwara fransis डेविड के संगीत एवं mathew clayton के संगीत संयोजन में स्वर दर्पण जबलपुर से रिकॉर्ड किया गया जिसे you tube पर देखा जा सकता है.
Aapka-
Ashok Mizaj