Tuesday, November 27, 2012

हवा में शामिल है - Ashok Mizaj


हवा में शामिल है

नज़र से दूर है लेकिन फ़िज़ा में शामिल है
उसी के प्यार की ख़ुशबू हवा में शामिल है

मैं चाह कर भी तेरे पास आ नहीं सकता
कि दूर रहना भी मेरी वफ़ा में शामिल है

ख़ज़ाने ग़म के मेरे दिल में दफ़्न हैं यारो
ये मुस्कुराना तो मेरी अदा में शामिल है

ख़ुदा करे कि ये उसको कभी पता न चले
कि बेबसी भी हमारी रज़ा में शामिल है

तेरे सुलूक ने जीना सिखा दिया लेकिन
तेरे बग़ैर ये जीना सज़ा में शामिल है
ASHOK MIZAJ

No comments:

Post a Comment