Saturday, June 5, 2010

एकता के नाम

ये आँखों में नहीं रुकते, बहुत हैं सरफिरे आँसू
कि ग़म में भी गिरे आँसू ख़ुशी में भी गिरे आँसू
लहू का रंग गाड़ा और हल्का हो भी सकता है
मगर ये एक जैसे हैं तेरे आँसू मेरे आँसू
Aapka-

              Ashok Mizaj 

No comments:

Post a Comment