मई गुज़ार के जल्दी से जून आ जाये
हवाएं चलने लगें मानसून आ जाये
तुम्हारी सोच हमेशा उदास रहती है
बताओ कैसे रगों में जूनून आ जाये
मैं शेर कह के रिसालों में भेज देता हूँ
किसी के काम तो आखिर ये खून आ जाये
हमारे हाँथ भी इक - आध नून आ जाये
अगर सुकून को पहचान लो ' अशोक मिज़ाज '
कसम खुदा की उसी दम सुकून आ जाये
- अशोक मिज़ाज
No comments:
Post a Comment