नया कह सकें जिसे
इक्कीसवीं सदी की अदा कह सकें जिसे
ऐसा भी कुछ लिखो कि नया कह सकें जिसे
आधी सदी के बाद ग़रीबों को क्या मिला
आज़दिये-वतन का सिला कह सकें जिसे
घुलने लगा है ज़हरे-सियासत फ़ज़ाओं में
अब वो हवा नहीं है, हवा कह सकें जिसे
हमने वतन के साथ बड़ी बेवफ़ाई की
तुमने भी क्या किया कि वफ़ा कह सकें जिसे
No comments:
Post a Comment